#NYE2020 #NewYearsEve #Newyearcelebration<br /><br />नव वर्ष के मौके पर इंदौर के धार्मिक स्थलों पर भी बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। इंदौर वासियों ने इंदौर के प्रसिद्द खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश का आशीर्वाद लेकर अपने नए वर्ष की शुरुआत की। इंदौर के प्रसिद्ध खरजरना गणेश मंदिर में रात 12 बजे से ही श्रद्धालुओं के पहुँचने का सिलसिला शुरु हो गया था, जो देर शाम तक जारी रहा।